होम देश कोल इंडिया का उत्पादन लगातार बढ़ने के बाद जनवरी में 4% गिरने...

कोल इंडिया का उत्पादन लगातार बढ़ने के बाद जनवरी में 4% गिरने का अनुमान

जनवरी में कोल इंडिया का उत्पादन 6.02 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो जनवरी 2020 में 6.31 करोड़ टन रहा था.

छत्तीसगढ़ स्थित कोयला खदान, प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो: विशेष प्रबंध

कोलकाता: कोल इंडिया के जनवरी माह के कोयला उत्पदन में करीब चार प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इससे पिछले लगातार पांच महीने तक कोल इंडिया का उत्पादन बढ़ा था.

सूत्रों ने बताया कि जनवरी में कोल इंडिया का उत्पादन 6.02 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो जनवरी 2020 में 6.31 करोड़ टन रहा था.

सूत्रों ने कहा कि 29 जनवरी तक कोल इंडिया का उत्पादन 5.62 करोड़ टन रहा है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की अवधि में कोल इंडिया ने 45.4 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया है.

कोल इंडिया का मार्च तक 63 से 64 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य है.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन हटने के बाद अगस्त से कोल इंडिया का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. अगस्त में कोल इंडिया का उत्पादन सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत बढ़ा था. उसके बाद सितंबर में इसमें 31 प्रतिशत, अक्टूबर में 18 प्रतिशत और नवंबर में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी का 2021 के पहले महीने में कुल उठाव 5.33 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले साल के समान महीने से करीब 5.5 प्रतिशत कम है.

Exit mobile version