होम देश बारहवीं कक्षा के छात्र को परीक्षा से कुछ मिनट पहले गणित का...

बारहवीं कक्षा के छात्र को परीक्षा से कुछ मिनट पहले गणित का प्रश्न पत्र मिला, चार लोगों पर मामला दर्ज

मुंबई, पांच मार्च (भाषा) मुंबई पुलिस ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले ‘महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट’ का गणित का प्रश्न पत्र मिलने के बाद चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को दादर इलाके में डॉ एंटोनियो डिसिल्वा हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में हुई, जब एक परीक्षा परीक्षा नियंत्रक (मॉडरेटर) ने एक छात्र को मोबाइल फोन पर गणित के प्रश्न पत्र के साथ पाया।

उन्होंने बताया कि छात्र ने परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले अपने मोबाइल फोन पर सभी उत्तर प्राप्त करने के लिए प्रश्न पत्र किसी अन्य व्यक्ति को भेजा था।

अधिकारी ने बताया कि छात्र को पुलिस को सौंप दिया गया और चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसमें तीन छात्र भी शामिल हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version