होम देश CAG की रिपोर्ट में दावा- IIT के वित्तीय प्रबंधन में खामियां, मास्टर्स...

CAG की रिपोर्ट में दावा- IIT के वित्तीय प्रबंधन में खामियां, मास्टर्स के दाखिलों में भी कमी

यह रिपोर्ट साल 2014-19 की अवधि के दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के प्रदर्शन के ऑडिट पर आधारित है.

आईआईटी गांधीनगर/फोटो: विशेष प्रबंध

नई दिल्ली: प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वित्तीय प्रबंधन में खामियों की ओर इशारा करते हुए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पर्याप्त आंतरिक रिसिप्ट्स यानी प्राप्तियां उत्पन्न करने में असमर्थ थे और वे अनुदान के लिए सरकार पर ही निर्भर रहे.इसका मतलब है कि आईआईटी ने जिस तरह से पैसे को मैनेज किया उसमें खामियां देखी गईं.

यह रिपोर्ट साल 2014-19 की अवधि के दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के प्रदर्शन के ऑडिट पर आधारित है.

रिपोर्ट में कहा गया, ‘ऑडिट में पाया गया कि आईआईटी द्वारा किए गए वित्तीय प्रबंधन में खामियां थीं. पूंजी परिव्यय को संशोधित करना पड़ा क्योंकि बुनियादी ढांचे के निर्माण में देरी हो रही थी. आईआईटी पर्याप्त आंतरिक प्राप्तियां उत्पन्न करने में असमर्थ थे और इस प्रकार वे अनुदान के लिए सरकार पर निर्भर बने रहे.’

रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि सभी आठ आईआईटी में मास्टर्स प्रोग्राम के दाखिले में कमी दर्ज की गई.


यह भी पढ़ें-


 

Exit mobile version