होम देश ‘चुन चुन के मारेंगे’, महाराष्ट्र BJP विधायक नितेश राणे ने ट्वीट में...

‘चुन चुन के मारेंगे’, महाराष्ट्र BJP विधायक नितेश राणे ने ट्वीट में पुणे में PFI प्रदर्शनकारियों को लेकर कहा

पीएफआई पर हाल में हुई देशव्यापी कार्रवाई के खिलाफ ये प्रदर्शनकारी पुणे जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमा हो गए थे. राणे ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे.

शुक्रवार को पुणे पुलिस द्वारा पीएफआई के प्रदर्शनकारी गिरफ्तार हुए | Twitter / @ANI

मुंबई: महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नितेश राणे ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबंधित गिरफ्तारियों पर एक बयान जारी किया है.

उन्होंने कहा, ‘पुणे में पीएफआई के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले सभी … को चुन चुन के मारेंगे’.

उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर प्रसारित उस वीडियो पर की गई थी जिसमें पुणे स्थित एक पुलिस स्टेशन के बाहर जमा कथित पीएफआई समर्थक पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. पुणे के पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है.

राणे ने यह भी कहा कि पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी काबिले तारीफ है.

राणे ने कहा ‘पीएफआई जैसी संस्था जो एक आतंकवादी संगठन है और जो लगातार देश के हितों के खिलाफ काम कर रही है, पर शिकंजा कसना बहुत जरूरी है. आज पुणे में कुछ शरारती तत्वों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया और मैं मांग करता हूं कि पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘आज राज्य में एक हिंदुत्व समर्थक सरकार और राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस का शासन है. इसलिए पुलिस को इसे याद रखना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी हरकत दोबारा न हो.‘

पीएफआई के सदस्यों पर इस समय देशव्यापी कार्रवाई चल रही है और महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने भी इसका अनुसरण करते हुए पुणे तथा मुंबई सहित 12 जगहों पर छापे मारे हैं और पीएफआई से संबंधित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस देशव्यापी कार्रवाई के खिलाफ पुणे जिला कलेक्ट्रेट के बाहर इस संगठन द्वारा शुक्रवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान कम-से-कम 40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: PFI क्या है, SIMI और अन्य प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से क्या है ‘लिंक’, हर एजेंसी की हिटलिस्ट में क्यों है ये संगठन


 

Exit mobile version