होम देश कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- कोविड के...

कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- कोविड के मामले में न बरतें लापरवाही

केंद्र सरकार ने कहा कि राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों को अपनी सजगता को कम नहीं करना है ताकि महामारी की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण । एएनआई

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में बढ़त देखी गई है. ऐसे में राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और अपनी सजगता को कम नहीं करना है ताकि महामारी की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

दिल्ली में आए 622 मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 622 नए मामले आए हैं. इस दौरान 537 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है. संक्रमण दर कुल 3.17 फीसदी रही है.

महाराष्ट्र में कोविड मामले 2500 के पार

वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटों में वहां पर 2813 नए मामले आए हैं. यही नहीं राज्य में संक्रमण की दर काफी तेजी से बढ़ रही है. वहीं मुंबई में 24 घंटों में 1702 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

बिना नए वैरिएंट के नहीं आएगी चौथी लहर

हालांकि, मैक्स हेल्थकेयर के इंटरनल मेडिसिन के निदेशक डॉक्टर रोमल टिक्कू ने गुरुवार को कहा कि भारत में चौथी वेव आने की कम ही संभावना है जब तक कि नया कोविड वैरिएंट नहीं सामने आता है. उन्होंने कहा कि लोग तमाम जगहों पर ट्रैवल कर रहे हैं इसलिए मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत एंडिमिसिटी के स्तर पर पहुंच गया है इसलिए अब और बहुत ज्यादा मामले बढ़ने की कम ही संभावना है.


यह भी पढ़ेंः जर्मनी की विदेश मंत्री पाकिस्तान यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित


 

Exit mobile version