होम देश मुंबई के रायगढ़ में गिरी बिल्डिंग, 200 लोगों के दबे होने की...

मुंबई के रायगढ़ में गिरी बिल्डिंग, 200 लोगों के दबे होने की आंशका

अधिकारी ने बताया कि अब तक मलबे से 25 लोगों को निकाला गया है.उन्होंने बताया कि यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी.

फोटो। एएनआई

मुंबई : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को पांच मंजिला इमारत गिर गई. पुलिस ने बताया कि यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी. अधिकारी ने बताया कि अब तक मलबे से 25 लोगों को निकाला गया है.

गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में इमारत ढहने पर ट्वीट किया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक से बात हुई है कि वे हर संभव सहायता प्रदान करें, टीमें रास्ते में हैं और जल्द से जल्द बचाव कार्यों में सहायता करेंगी.

महाराष्ट्र मंत्री के अदिति एस तटकरे ने कहा रायगढ़ जिले के महाड में एक 5 मंजिला इमारत की 3 मंजिलें ढह गईं. 200 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है. 15 लोगों को बचाया गया है.

Exit mobile version