होम देश नई दिल्ली आवास पर पंखे से लटका मिला मंडी से बीजेपी सांसद...

नई दिल्ली आवास पर पंखे से लटका मिला मंडी से बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा का शव, जांच जारी

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब पौने आठ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में उनके एक सहयोगी ने इस बात की सूचना दी. कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब दरवाज़ा नहीं खुला तब उन्होंने पुलिस को फोन किया.

राम स्वरूप शर्मा की फाइल फोटो । फोटोः पीटीआई

शिमला/नयी दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के सांसद राम स्वरूप शर्मा का शव बुधवार को उनके नयी दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर छत के पंखे से लटका मिला. दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि शर्मा का शव उनके घर पर, छत के पंखे से लटका मिला. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शर्मा की उम्र 62 साल थी और उन्हें कई बीमारियां थी. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. हालांकि, मौके से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा.

शर्मा का जन्म 10 जून 1958 में मंडी जिले के जल्पेहर गांव में हुआ था. शर्मा 2014 और 2019 में मंडी संसदीय क्षेत्र से क्रमशः 16वीं और 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे.

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब पौने आठ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में उनके एक सहयोगी ने फोन किया था. कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी सांसद के बाहर न आने पर उसने पुलिस को फोन किया था.

इसके बाद, पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और बलपूर्वक दरवाजा खोला गया, तो शर्मा का शव छत के पंखे से लटका मिला.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः बलिया में हत्या के आरोपी का समर्थन करने वाले MLA को BJP का नोटिस, पहले जारी हुए Notice रहे हैं बेअसर


 

Exit mobile version