होम देश अपराध दुकान के आवंटन के दौरान यूपी के बलिया में बवाल, SDM,CO...

दुकान के आवंटन के दौरान यूपी के बलिया में बवाल, SDM,CO के सामने BJP विधायक के करीबी ने मारी गोली

सस्ते राशन की दुकान के चयन को लेकर बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में बैठक चल रही थी कि दो पक्षों में दुकान के आवंटन को लेकर बहस हो गई, इस दौरान पत्थरबाजी और गोली चली जिसमें जय प्रकाश (46)की मौत हो गई है.

बलिया में राशन की दुकान के आवंटन के दौरान हुई झड़प का एक दृश्य/स्क्रीन शॉट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सरकारी सस्ते राशन की दुकान के आवंटन को लेकर छिड़े विवाद में पुलिस के सामने ही एक युवक पर गोली चला दी गई. इसका आरोप स्थानीय बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह पर आया है. उन्हें बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी माना जाता है. योगी सरकार ने इस मामले में वहां मौजूद एसडीएम, सीओ, एसओ और सभी पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वारदात को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी सुरेश चंद्र पाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह और मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने और घटना के दोषियों के खिलाफ ‘कठोरतम’ कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

योगी ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी. उन्होंने कहा कि अगर वे जिम्मेदार पाये गये तो उनके खिलाफ भी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: हाथरस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रात में मृतका के अंतिम संस्कार और DM को सस्पेंड न करने पर उठाए सवाल


दुकान के आवंटन को लेकर शुरू हुआ बवाल

एसपी देवेंद्र नाथ ने मीडिया को बताया कि बलिया के  दुर्जनपुर गांव में दो दुकानों के आवंटन के लिए पंचायत भवन पर बैठक बुलाई गई जिसमें एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह के साथ ही रेवती थाने की पुलिस फोर्स मौजूद थी. इन दो दुकानों के लिए चार स्वयं सहायता समूहों ने भी आवेदन किया था.

अभी बैठक चल ही रही थी वहां एक दुकान के लिए दुकानवालों के बीच सहमती नहीं बन सकी, तो दो स्वयं सहायता समूहों के बीच मतदान कराने का निर्णय लिया गया. एक पक्ष के लोग पहचान पत्र लेकर नहीं आए थे जिसको लेकर हंगामा खड़ा हुआ और वहां गोली चल गई जिसमें एक युवक की जान चली गई. जिसमें जय प्रकाश उर्फ गामा पाल (46) की मौत हो गई. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गयी. आरोपी धीरेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एसपी के पीआरओ न दिप्रिंट को बताया, ‘आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.’

पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ‘दुकान के लिए चल रही बैठक के दौरान एक पक्ष अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगा. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से बहस हो गई.’

सूत्र ने आगे बताया, ‘इसके बाद लाठी-डंडे व ईट-पत्थर चलने लगा. एक पक्ष की ओर से फायरिंग शुरू हो गयी जिसमें दुर्जनपुर के 46 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ को ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी गई. उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.’


यह भी पढ़ें: हाथरस के बाद छवि सुधारने की कोशिश, ‘मिशन शक्ति’ और ‘ऑपरेशन शक्ति’ कार्यक्रम शुरू करेगी योगी सरकार


बीजेपी का इनकार

हालांकि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आरोपी धीरेंद्र सिंह के भाजपा में होने से इनकार कर रहे हैं. बलिया के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने दिप्रिंट से कहा, ‘धनंजय सिंह हमारी पार्टी में किसी पद पर नहीं है और न ही ये किसी पद पर रहे हैं.’

वह आगे कहते हैं, ‘स्थानीय मीडिया में भी कई जगह लिखा जा रहा है लेकिन वे किसी पद पर नहीं हैं.’ वहीं बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह से संपर्क नहीं हो पाया और न ही उनका इस मामले में बयान ही आया है.

हालांकि समाचार एजेंसी भाषा ने सुरेंद्र सिंह से बातचीत का हवाला देते हुए लिखा है कि हत्यारोपी धीरेंद्र भाजपा का पदाधिकारी है. बैरिया क्षेत्र से पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि धीरेन्द्र भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष है. सिंह ने घटना को ‘कैजुअल्टी’ करार देते हुए कहा कि ऐसी वारदात कहीं भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि घटना में दोनों तरफ से पथराव हुआ था. उन्होंने कहा कि मामले में कानून अपना काम करेगा.

विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा-‘सत्ता दल के नुमाइंदे द्वारा एसडीएम – सीओ के सामने गोली चलाना यह बताता है कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है.यह हत्या महज एक युवक की हत्या नहीं, समूचे कानून – व्यवस्था की हत्या है
मुख्यमंत्री जी ! गोरखपुर लौट जाईये, उप्र के नागरिकों की सुरक्षा आपके बस की बात नहीं.’

समाजवादी पार्टी के MLC सुनील सिंह साजन ने कहा कि भरी पंचायत में एसडीएम और सीओ के सामने भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने जयप्रकाश पाल नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी! वह आगे कहते हैं, ‘पुलिस-प्रशासन के सामने यह दुस्साहस सत्ता के खुले सरंक्षण और जंगलराज का सबूत है. योगी सरकार सरकारी माफियाओं के आगे नतमस्तक है और गरीबों को गोली मार रही है.’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जय प्रकाश के भाई चंद्रमा की शिकायत पर चार नामजद तथा 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और मौके पर शांति है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: कोई PM MODI, अमित शाह या YOGI नहीं, MP उप-चुनावों के लिए शिवराज चौहान के सहारे है BJP


 

Exit mobile version