होम देश भाजपा नेता ने कर्नाटक सरकार को गोहत्या रोधी कानून में संशोधन को...

भाजपा नेता ने कर्नाटक सरकार को गोहत्या रोधी कानून में संशोधन को लेकर चेताया

मंगलुरु, पांच जून (भाषा) पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी ने सोमवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार से आग्रह किया कि राज्य में लागू गोहत्या निषेध अधिनियम में कोई बदलाव न किया जाए।

उडुपी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की इच्छा के अनुसार विधायिका के दोनों सदनों में विधेयक पारित किया गया और सरकार को गायों की पूजा करने वाले हिंदुओं की भावनाओं पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को यह नहीं सोचना चाहिए कि सत्ता में आने के बाद उसे सभी शक्तियां मिल गई हैं।

पुजारी ने कहा कि अधिनियम में संशोधन के किसी भी कदम का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पुरजोर विरोध करेगी।

दिल्ली में पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र इस बात की भी जांच करेगा कि क्या इस तरह के विरोध प्रदर्शनों के लिए बाहर से पैसा मिल रहा है।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version