होम देश निहंगों के हमले में जिस हरजीत सिंह का कटा था हाथ, वो...

निहंगों के हमले में जिस हरजीत सिंह का कटा था हाथ, वो पुलिस के ख़िलाफ़ हमले का प्रतीक बने

सिंह को सम्मान देते हुए पंजाब के डीजीपी दीपांकर गुप्ता ने अपनी वर्दी पर लगे अपने नाम के बैज की जगह हरजीत सिंह के नाम का बैज पहन लिया.

news on nihang
निहंगों की प्रतीकात्मक तस्वीर | कॉमन्स

नई दिल्ली: देशभर में कोविड-19 के ख़िलाफ़ फ्रंट लाइन से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों और पुलिस वालों पर हमले के कई मामले सामने आए हैं. देश की राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई अस्पतालों में डॉक्टरों पर हमले हुए हैं, वहीं अभी तक पुलिस पर हुए सबसे दर्दनाक हमले में पंजाब के एक एएसआई को अपना हाथ गंवाना पड़ा था.

हालांकि, अपना हाथ गंवाने वाले एएसआई हरजीत सिंह अब पुलिस पर हमले के ख़िलाफ़ का एक प्रतीक बन गए हैं. वो सिर्फ़ पुलिस ही नहीं बल्कि फ्रंट लाइन से अपनी सेवा दे रहे अन्य लोगों के लिए भी एक प्रतीक बन गए हैं. उनको सम्मान देते हुए पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (डीजीपी) दीपांकर गुप्ता ने अपनी वर्दी पर लगे अपने नाम के बैज की जगह हरजीत सिंह के नाम का बैज पहन लिया.

उन्होंने हरजीत के सम्मान में उनके नाम का बैज अगले 24 घंटे के लिए लगाया है. पंजाब के पटियाला में निहंगों द्वारा किए गए एक हमले में हरजीत को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा था. हालांकि, डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद उनका हाथ वापस से जोड़ दिया गया था.


यह भी पढ़ें: पंजाब में निहंग हमला: पीजीआई-चंडीगढ़ में जोड़ा गया एएसआई का हाथ


चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर के हाथ को हमले के ही दिन यानी 12 अप्रैल को सर्जरी करके सफलतापूर्वक जोड़ दिया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

क्यों हुआ था हमला

पटियाला ज़िले की एक सब्जी मंडी में कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहने के बाद निहंगों के समूह ने पुलिस दल पर हमला किया था. लॉकडाउन के कारण पुलिस ने मंडी के बाहर अवरोधक लगाए थे और लोगों से कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कह रहे थे.

इस हमले में सहायक उप-निरीक्षक हरजीत सिंह का हाथ तलवार से कट गया था जबकि पंजाब पुलिस के तीन अन्य पुलिसकर्मी और एक मंडी अधिकारी घायल हो गया था. पंजाब पुलिस ने हमले के सिलसिले में एक महिला सहित कई अन्य को गिरफ़्तार किया है. इनमें से सात को एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया था.

Exit mobile version