होम देश तिरुवनंतपुरम में हर छत पर सोलर पैनल लगाने की महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू

तिरुवनंतपुरम में हर छत पर सोलर पैनल लगाने की महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू

तिरुवनंतपुरम, 30 मई (भाषा) केरल सरकार की एक एजेंसी ने राज्य की राजधानी में हर छत को सौर ऊर्जा उत्पादन स्टेशन में बदलने के लिए मंगलवार को एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की।

केरल सरकार द्वारा संचालित नयी एवं नवीकरणीय ऊर्जा अनुसंधान प्रौद्योगिकी एजेंसी (एएनईआरटी) ने आज तीन दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन किया, जहां जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले साल शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना को लागू करने के लिए विभिन्न सौर ऊर्जा प्रणालियों को देख, समझ और खरीद सकती है।

एएनईआरटी के निदेशक नरेंद्र नाथ वेल्लुरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सौर शहर परियोजना का लक्ष्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से शहर की सभी बिजली आवश्यकताओं को पूरा करना है। तिरुवनंतपुरम में हमने 800 मेगावाट सौर ऊर्जा की क्षमता की पहचान की है। हमने सोलर पैनल लगाने के लिए उपुयक्त तीन लाख भवनों की पहचान की है।’’

उन्होंने कहा कि 600 सरकारी भवनों में सोलर पैनल लगाने का काम शुरू हो चुका है, जिनमें से 150 को मंगलवार को चालू कर दिया गया।

वेल्लुरी ने कहा कि यदि चिन्हित तीन लाख निजी भवनों पर सोलर पैनल लगाने के लिए लोग आगे आएं तो 700 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि शेष 100 मेगावाट का उत्पादन ‘सोलर स्ट्रीट लैंप’ और सरकारी संस्थानों पर लगे सोलर पैनल के माध्यम से किया जा सकता है।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version