होम देश MP के मुरैना में भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त –...

MP के मुरैना में भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त – 2 पायलेट सुरक्षित एक लापता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं साथ ही दोनों विमानों में सवार तीनों पायलट की स्थिति के बारे में जानकारी भी ली है.

भारतीय वायुसेना के विमान दुर्घटनाग्रस्त | एएनआई

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो लड़ाकू विमान शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गए. आईएएफ के लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 इस घटना का शिकार हुए हैं.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आदर्श कटियार ने बताया कि दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह भी स्पष्ट नहीं है कि विमान आपस में टकराए या नहीं.’

हालांकि रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों विमानों के बीच हवा में संभावित टक्कर तब हुई जब वे बहुत तेज गति से लड़ाकू मिशन की प्रैक्टिस कर रहे थे .

सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना से पहले वायुसेना के दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से दोनों विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की कामना करता हूं.’

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं साथ ही दोनों विमानों में सवार तीनों पायलट की स्थिति के बारे में जानकारी भी ली है.

घटनास्थल पर मौजूद मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी ने कहा ‘दो जेट-मिराज और सुखोई- ने सुबह ग्वालियर से उड़ान भरी, एक विमान में 2 पायलट थे, जबकि दूसरे में एक. दो को सुरक्षित निकाला गया, तीसरे के शरीर के कुछ अंग मिले, जेट के कुछ हिस्से भरतपुर (राजस्थान) में पाए गए, विवरण एकत्र किए जा रहे हैं.’

भरतपुर के डीएसपी अजय शर्मा ने जानकारी साझा करते हुए बताया, ‘सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था. मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है.’


यह भी पढ़ें: धनबाद में निजी नर्सिंग होम में आग लगने से डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख


Exit mobile version