होम देश पाकिस्तानी हिंदुओं का एक प्रतिनिधिमंडल आएगा भारत, करेगा मंदिरों की यात्रा

पाकिस्तानी हिंदुओं का एक प्रतिनिधिमंडल आएगा भारत, करेगा मंदिरों की यात्रा

पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख रमेश कुमार ने इसे 'भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों के सामान्य होने की दिशा में बड़ा कदम' बताया.

pakistani refugee children not getting admission in delhi school
पाकिस्तान से भारत आए हिंदू शरणार्थी के बच्चे, प्रतीकात्मक तस्वीर| शुभम सिंह

पेशावर (पाकिस्तान): पाकिस्तानी हिंदुओं का एक प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में भारत के मंदिरों की यात्रा करेगा. अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी. सरकार देश में अल्पसंख्यकों के लिए धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है.

पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख रमेश कुमार ने इसे ‘भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों के सामान्य होने की दिशा में बड़ा कदम’ बताया.

प्रतिनिधमंडल के 20 जनवरी को भारत पहुंचने की उम्मीद है और वह कई मंदिरों में दर्शन करेंगे. बहरहाल, अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि वे किन मंदिरों में जाएंगे और अभी यह भी तय नहीं हुआ है कि प्रतिनिधिमंडल में कितने श्रद्धालु होंगे.

वहीं, भारत, अमेरिका और खाड़ी क्षेत्र के 200 से अधिक हिंदू श्रद्धालुओं ने रविवार को उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में 100 साल पुराने महाराजा परमहंस जी मंदिर में दर्शन किए.


यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी कह रहे ‘मंदिर नहीं बनाएंगे’, फतवों की वजह से विवादों में उलझा हिंदू मंदिर निर्माण


 

Exit mobile version