होम देश भारत में कोविड-19 के 9,436 नए मामले आए

भारत में कोविड-19 के 9,436 नए मामले आए

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,436 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,08,132 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 86,591 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 30 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,754 पर पहुंच गई। इसके अलावा, कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में केरल ने 27 और गोवा ने 100 और नाम डाले हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 86,591 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 720 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.62 प्रतिशत है।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.93 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.70 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 4,37,93,787 कोविड-19 से उबर चुके हैं, जबकि संक्रमण से मौत की दर 1.19 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड-19 टीके की 211.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 30 लोगों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र के छह, दिल्ली के पांच, छत्तीसगढ़ के चार, पश्चिम बंगाल के तीन, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के दो-दो और गोवा, केरल, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम का एक-एक मरीज शामिल है।

भाषा

सिम्मी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version