होम देश सरकारी कॉलेज के छात्रों ने मस्जिद में लाउडस्पीकर के विरोध में ‘हनुमान...

सरकारी कॉलेज के छात्रों ने मस्जिद में लाउडस्पीकर के विरोध में ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया

जम्मू, 20 मई (भाषा) जम्मू में सरकारी गांधी मेमोरियल कॉलेज के कुछ छात्रों ने एक स्थानीय मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के विरोध में शुक्रवार को ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, पुलिस ने उन्हें ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने से रोक दिया और छह छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

अधिकारियों के अनुसार जब छात्र कक्षा में पढ़ रहे थे, तो एक स्थानीय मस्जिद द्वारा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया गया। छात्रों ने इस बात को लेकर विरोध किया कि जीजीएम कॉलेज में इससे उनकी पढ़ाई में बाधा आ रही है।

भाषा

देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version