होम देश ‘न्यायाधीशों’ ने खुद को प्रचार अभियान का हिस्सा बना लिया: भाजपा नेता...

‘न्यायाधीशों’ ने खुद को प्रचार अभियान का हिस्सा बना लिया: भाजपा नेता विनय सहस्रबुद्धे

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे ने शुक्रवार को कहा कि ‘न्यायाधीशों’ ने चुनाव के बीच में खुद को प्रचार अभियान का हिस्सा बना लिया है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ चुनाव के बीच एक पक्ष को चुनकर लॉर्डशिप (न्यायाधीशों)…ने खुद को प्रचार अभियान का हिस्सा बना लिया है। जब अरबों मतपत्र बोलेंगे, तब यह शायद उन्हें पसंद नहीं आये।’’

उनकी यह प्रतिक्रिया उच्चतम न्यायालय द्वारा केजरीवाल को वर्तमान लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत देने के बीच आयी है।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में गिरफ्तार किये गये केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और जेल लौटना होगा।

इस फैसले पर भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि जमानत का मतलब बरी किया जाना नहीं होता है । उन्होंने कहा कि केजरीवाल की रिहाई का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने पटना में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीट जीतेगी।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version