होम देश तीन भारतीय नौसैन्य पोतों ने छह से नौ मई तक सिंगापुर की...

तीन भारतीय नौसैन्य पोतों ने छह से नौ मई तक सिंगापुर की यात्रा की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की अभियानगत तैनाती के तहत इसके तीन पोतों ने छह से नौ मई तक सिंगापुर की यात्रा की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह तैनाती क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच हुई।

भारतीय नौसेना द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार, आईएनएस दिल्ली, आईएनएस शक्ति और आईएनएस किल्टान ने छह से नौ मई तक सिंगापुर की यात्रा की जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों, पारस्परिक हित एवं सहयोग तथा समुद्री सुरक्षा एवं स्थिरता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना था।

इसमें कहा गया कि यह यात्रा दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की अभियानगत तैनाती का हिस्सा थी।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version