होम देश अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में पूर्व सैनिक गिरफ्तार

अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में पूर्व सैनिक गिरफ्तार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 अप्रैल (भाषा) मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के कांधला इलाके में पुलिस ने सेना के एक पूर्व जवान को गिरफ्तार करके उसके घर से अवैध तरीके से रखे गए हथियार बरामद किए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बुधवार को बताया कि कांधला थाना क्षेत्र के हरमजपुर गांव में मंगलवार को छापा मार कर पूर्व सैनिक नीरज कुमार को पकड़ा गया और उसके कब्जे से एक राइफल, दो अन्य बंदूकें और 65 कारतूस बरामद किये गए।

उन्होंने बताया कि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसने सेना में तैनाती के दौरान कारतूस चोरी किए थे।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version