होम देश त्रिपुरा के धलाई में बीएसएफ अधिकारी ने खुद को गोली मारी

त्रिपुरा के धलाई में बीएसएफ अधिकारी ने खुद को गोली मारी

अगरतला, 21 अप्रैल (भाषा) त्रिपुरा के धलाई जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने अपने बटालियन मुख्यालय के बाहर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात जवाहरनगर इलाके में बीएसएफ शिविर के मुख्य द्वार के सामने हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतक राजस्थान का रहने वाला था और वह धलाई में एम के पारा सीमा चौकी पर तैनात था।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा संदेह है कि उसकी मौत आत्महत्या से ही हुई। पुलिस ने मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है।’’

धलाई के पुलिस अधीक्षक रमेश यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बीएसएफ अधिकारी को रात करीब नौ बजे मृत अवस्था में कुलई जिला अस्पताल लाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसएफ अधिकारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। हमने यह पता लगाने के लिए अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है कि यह घटना किस वजह से हुई।’’

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version