होम हेल्थ कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई थोड़ी बढ़ोतरी, आए 38,792 नए मामले...

कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई थोड़ी बढ़ोतरी, आए 38,792 नए मामले 624 लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड से उबरने वाले मरीजों की संख्या 3,01,04,720 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 38.76 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर कोविड टेस्टिंग करती स्वास्थ्यकर्मी | पीटीआई

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 38,792 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,09,46,074 हो गयी जबकि 624 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,11,408 हो गयी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,29,946 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.39 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.28 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 2,832 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के लिए 19,15,501 नमूनों की जांच की गयी जिससे देश में अभी तक संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या 43,59,73,639 पर पहुंच गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 2.10 प्रतिशत है. लगातार 23 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 3,01,04,720 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 38.76 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.


यह भी पढ़ें: देश की पहली कोविड मरीज फिर हुईं संक्रमित, दिल्ली लौटने के लिए कराया टेस्ट तो आई रिपोर्ट पॉजिटिव


 

Exit mobile version