होम हेल्थ पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमण के 2.81 लाख नए...

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमण के 2.81 लाख नए मामले आए सामने, 4,106 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पिछले 24 घंटे में 4,106 रही. इसके बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अभी कुल 35,16,997 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर | एक मेडिकल वर्कर दिल्ली में कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठा करता हुआ | Suraj Singh Bisht | ThePrint
प्रतीकात्मक तस्वीर | एक मेडिकल वर्कर दिल्ली में कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठा करता हुआ | Suraj Singh Bisht | ThePrint

नई दिल्ली. देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार घटती जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,49,65,463 हो गई है.

वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पिछले 24 घंटे में 4,106 रही. इसके बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अभी कुल 35,16,997 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर में सुधार हुआ है और यह करीब 84.25 प्रतिशत है. वहीं इस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़ी है और मृत्यु दर में कमी आई है.

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. इसके बाद, 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे. भारत ने चार मई को दो करोड़ मामलों का आंकड़ा पार कर लिया था.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रोजाना संक्रमित होने वालों की संख्या 4 लाख के ऊपर पहुंच गई थी जो कि अब घटकर तीन लाख से कम हो गई है. इसी बीच कोरोना संक्रमण से रिकवर कर रहे तमाम लोगों में ब्लैक फंगस से संक्रमण की भी समस्या देखने में आ रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

 


यह भी पढ़ेंः UP के झांसी में बढ़ते कोविड मामलों से अस्पताल में भर्ती मरीजों में बढ़ रहा ‘आईसीयू फीयर साइकोसिस’


 

Exit mobile version