होम हेल्थ केंद्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध कराई जा चुकी हैं 102 करोड़ से ज्यादा...

केंद्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध कराई जा चुकी हैं 102 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की डोज़

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रहा है.

वैक्सीन की प्रतीकात्मक तस्वीर | पिक्साबे
वैक्सीन की प्रतीकात्मक तस्वीर | पिक्साबे

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड रोधी टीके की 102 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं.

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास फिलहाल उपयोग के लिये कोविड रोधी टीकों की 10.72 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं.

केंद्र देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़े: एक्सपर्ट पैनल ने बच्चों को आपातकाल में कोवैक्सीन लगाने की सिफ़ारिश की, 2-18 साल तक के बच्चों को लगेगा टीका


 

Exit mobile version