होम देश ‘कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक 15-18 आयु वर्ग के 65% बच्चों को...

‘कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक 15-18 आयु वर्ग के 65% बच्चों को दी जा चुकी है’

पिछले 24 घंटों में 55 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दिए जाने के साथ, भारत का कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 168.47 करोड़ की संख्या को पार कर गया है.

कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी करते हुए स्वास्थ्यकर्मी, h

नई दिल्ली: देश में 15 से 18 आयु के 65 प्रतिशत बच्चों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज जानकारी दी कि महज एक महीने में 15-18 साल के करीब 65 फीसदी बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है. इस बीच, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शुक्रवार को 168.47 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है.

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘यंग इंडिया का ऐतिहासिक प्रयास जारी… केवल एक महीने में 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 65 प्रतिशत बच्चों को टीके की पहली खुराक दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान रच रहा नए कीर्तिमान.’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन भी लिखा. #SabkoVaccineMuftVaccine

15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान 3 जनवरी, 2022 को शुरू किया गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पिछले 24 घंटों में 55 लाख से अधिक (55,58,760) वैक्सीन खुराक दिए जाने के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक 168.47 करोड़ से अधिक (1,68,47,16,068) हो गया है.

भारत के कोविड-19 टीकाकरण अभियान को 16 जनवरी, 2022 को एक वर्ष पूरा किया गया. इस अभियान की शुरुआत पिछले साल स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाकर शुरू की गई थी, फिर इसे फ्रंटलाइन वर्कर्स तक बढ़ाया गया. इसके बाद 1 मार्च से 60 साल से ऊपर के और 45 साल के ऊपर के वो लोग जिन्हें गंभीर बिमारियां हैं उन्हें कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई . बाद में इसे 1 अप्रैल, 2021 को 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी और फिर 1 मई 2021 को 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए भी विस्तारित किया गया.

इस वर्ष तीन जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण का चरण शुरू हुआ. इसके बाद 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों और 60 साल से अधिक लिए ‘एहतियाती’ खुराक देने की शुरुआत की गई.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को सूचित किया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,49,394 नये मामलों के साथ देश में कुल कोविड​​​​-19 से हुई मौत का आंकड़ा पांच लाख के पार हो गया है.

रिपोर्ट में बताया गया कोविड -19 केस बढ़कर 4,19,52,712 हो गया है, जिसमें 14,35,569 सक्रिय मामले शामिल हैं, कुल मामलों का 3.42 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं.

पिछले 24 घंटों में 2,46,674 लोगों के ठीक हुए. जिससे देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,00,17,088 हो गई है. अभी रिकवरी रेट 95.39 फीसदी है.


यह भी पढ़ें:सरकार ने SC में सुनवाई पहले NBE को पत्र लिखकर कहा- NEET-PG की परीक्षा 6-8 हफ्ते के लिए कर दें स्थगित


 

Exit mobile version