होम हेल्थ स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक...

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली

मंत्री ने सोमवार को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 और उससे अधिक आयु के लोगों से अपील की थी कि वे तत्काल टीका लगवायें.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन अपनी पत्नी नूतन गोयल के साथ कोविड वैक्सीन लेते हुए | सूरज सिंह बिष्ट | दिप्रिंट

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तथा उनकी पत्नी ने मंगलवार को ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली.

कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार, एक मार्च से शुरू हुआ. इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारी से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी.

हर्षवर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया. उनके बाद हर्षवर्धन ने टीका लगवाया.

मंत्री ने सोमवार को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 और उससे अधिक आयु के लोगों से अपील की थी कि वे तत्काल टीका लगवायें.

उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस रोधी टीकाकरण के कारण देश में अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है और अपील की है कि लोग टीके को लेकर संदेह न करें.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हर्षवर्धन ने कहा था कि यदि टीका लेने के कुछ दिनों बाद किसी की मौत होती है, तो इसे टीकाकरण से नहीं जोड़ा जा सकता है क्योंकि ऐसे प्रत्येक मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: NRIs बंगाल, असम, TN, केरल, पुडुचेरी के चुनावों में वोट क्यों नहीं दे पाएंगे


 

Exit mobile version