होम देश दिल्ली में साकेत कोर्ट के जज वेणुगोपाल की कोविड-19 से मौत, एक...

दिल्ली में साकेत कोर्ट के जज वेणुगोपाल की कोविड-19 से मौत, एक हफ्ते से थे बीमार

सूत्रों के अनुसार उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनका उपचार चल रहा था.

कोवई वेणुगोपाल । फोटोः एएनआई

नई दिल्लीः दिल्ली की एक जिला अदालत के 47 वर्षीय न्यायाधीश की सोमवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 से मृत्यु हो गयी.

साकेत कुटुंब अदालत में न्यायाधीश कोवई वेणुगोपाल का लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में पूर्वाह्न 11 बजे निधन हो गया.

अदालत के सूत्रों के अनुसार उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनका उपचार चल रहा था.

साकेत बार संघ के सचिव धीर सिंह कसाना ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई.

उन्होंने कहा, ‘हम सरकार से बार-बार कह रहे हैं कि सभी न्यायाधीशों और वकीलों के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया जाए क्योंकि हमें रोजाना हजारों लोगों के बीच काम करना होता है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कसाना ने कहा, ‘अगर सरकार हमारी मांग मान लेती तो यह घटना नहीं होती.’ वेणुगोपाल एक सप्ताह से अधिक समय से संक्रमण से जूझ रहे थे.

भारत में अभी 19,29,329 लोगों का उपचार चल रहा है, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 12.81 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन लोगों की संख्या में 1,28,013 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.


यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से की अपील, कोविड मरीजों के लिए CMO से लेटर लेने का नियम कराएं बंद


 

Exit mobile version