होम हेल्थ दिल्ली में Covid के 62 नए मामले सामने आए, 4 लोगों की...

दिल्ली में Covid के 62 नए मामले सामने आए, 4 लोगों की जान गई, कुल मौत 25 हजार के पार

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 61 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. मृतकों की संख्या 25,039 पर पहुंच गयी है जबकि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 14,35,671 पर पहुंच गयी है.

दिल्ली में कोविड-19 के परीक्षण के लिए एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक आदमी से स्वास्थ्य केंद्र में स्वैब का उपयोग करके नमूना एकत्र करते हुए (प्रतीकात्मक तस्वीर) | एएनआई

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 62 और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हुई है. वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गयी.

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 61 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. मृतकों की संख्या 25,039 पर पहुंच गयी है जबकि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 14,35,671 पर पहुंच गयी है.

बुलेटिन के अनुसार, 14,10,066 लोगों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, वे स्वस्थ हो गए हैं या शहर छोड़कर चले गए हैं. मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 566 हो गयी है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 569 थी. निषेध क्षेत्रों की संख्या कम होकर 403 हो गयी है जबकि एक दिन पहले यह 406 थी. एक दिन पहले कोविड-19 के लिए कुल 65,811 नमूनों की जांच की गयी.

मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस से पांच लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 44 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही.

सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में महामारी के 36 मामले आए जो पिछले एक साल में संक्रमण के एक दिन में आने वाले सबसे कम मामले हैं जबकि तीन लोगों की मौत होने के साथ संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही.

Exit mobile version