होम शासन उत्तर प्रदेश: न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 7...

उत्तर प्रदेश: न्यू फरक्का एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत

फोटो साभार: एएनआई/ट्विटर

हादसे में 35 लोग घायल, घटना के कारणों का पता नहीं. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दुख जताया. रेल मंत्री ने दिया जांच का आदेश.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से करीब 50 मीटर की दूरी पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अब तक इस घटना में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने 5 लोगों की मौत की सूचना दी है, हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इस हादसे में 35 लोग घायल हुए हुए हैं. घटना के बाद लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य चल रहा है.

अभी तक इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए फौरन डीएम, एसपी, स्वास्थ्य अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से हरसंभव राहत और बचाव कार्य में जुटने को कहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हादसे में मारे गए परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. पीयूष गोयल ने पर्याप्त राहत, बचाव कार्य के साथ बेहतर चिकित्सा का निर्देश दिया है, साथ ही हादसे की जांच का आदेश भी दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए हताहत लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिवार को दो लाख और घायल को 50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.

Exit mobile version