होम फीचर टूटे गिटार से लेकर इंडियाज गॉट टैलेंट तक: कैसे बाधाओं को तोड़...

टूटे गिटार से लेकर इंडियाज गॉट टैलेंट तक: कैसे बाधाओं को तोड़ रहा त्रिपुरा में लड़कियों का पहला बैंड

अमर घोष ने गीत लिखा और 10 सदस्यीय बैंड के लिए एक गाना भी तैयार किया, जिसके लिए उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी जीती.

Tripura band
नाको स्टेट-लेवल प्रतियोगिता जीतने के बाद मेघबालिका बैंड के सदस्य | फोटो: विशेष प्रबंध

नई दिल्ली: मून साहा तब टूट गईं जब उनके पिता ने उनके नए गिटार को दीवार पर पटक दिया. उसने अपने दोपहर के भोजन के पैसे और कपड़े सिलने से होने वाली कमाई से पैसे बचाकर इसे खरीदा था. गिटार बच गया और वर्षों बाद, उसने जो संगीत उसके तार से बजाया, वह त्रिपुरा के पहले ऑल-गर्ल बैंड मेघबालिका का एक अभिन्न हिस्सा था जिसे उसने 2017 में स्थापित किया था.

उसने कहा, “आखिरकार मैंने महीनों बाद गिटार को घर ले जाने की हिम्मत जुटाई थी. मेरे पिता गुस्सा हो गए और गुस्से में उसे पटक दिया. यह किसी तरह बच गया.” 31 साल की साहा अब संगीतकार और बिजनेसवुमन हैं.

इसमें कुछ साल और कुछ बलिदानों से अधिक समय लगा लेकिन 10 सदस्यीय बैंड ने हाल ही में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) द्वारा आयोजित 26 फरवरी को राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता जीतने के लिए कई बाधाओं पर विजय प्राप्त की है. बैंड ने पूर्वोत्तर में होने वाले विभिन्न त्योहारों, प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है.

मून ने कहा कि उनकी मां, जो उनके संगीत करियर के लिए अधिक सहायक थीं, हमेशा परिवार के पुरुषों के कड़े विरोध का सामना करने के लिए तैयार नहीं थीं.

समय के साथ जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोगों ने टेलीविजन और अन्य जगहों पर उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की, उनका परिवार सामने आया. लेकिन पड़ोसियों और परिवार के अन्य सदस्यों की भद्दी टिप्पणियां जारी रहीं. तभी मून ने लड़कियों के एक बैंड के बारे में सोचना शुरू किया, जो स्वीकार्यता की तलाश कर रहा था. 2016 में, उसने अपनी बैंकिंग की नौकरी और ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर प्रोग्राम को छोड़ दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उसने कहा, “मैंने होनहार संगीतकारों की सोशल मीडिया पर खोज शुरू कर दी जिनमें गायक, वाद्य यंत्र बजाने वाले हों. इन लड़कियों में से हर एक से मैंने खुद संपर्क किया है- कभी कोल्ड कॉल या मैसेज के जरिए, कभी कॉमन फ्रेंड्स के जरिए उनके बारे में सुनने के बाद. लोग साथ आते गए, फिर पढ़ाई या निजी कारणों से छूटते भी चले गए लेकिन अधिक लोग जुड़े रहे और बैंड जारी रहा.”

मेघबालिका (क्लाउड गर्ल) का जन्म आधिकारिक तौर पर 2017 में गिटारवादक मून, अंकिता रॉय (गीतकार, कहों वादक), अनन्या सरकार (प्रमुख गायिका), देबजानी नंदी (गायक), मैमोन देबनाथ (बांसुरी वादक), ज्योतिश्री चक्रवर्ती (कीबोर्ड), पोर्टिया चौधरी (कीबोर्ड), दिशारी साहा और सोनिया डे (ड्रम, कहों, तबला) और शर्मिष्ठा सरकार (कीबोर्ड) के साथ हुआ था. कुछ सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया जबकि अन्य खुद से सीखे हुए हैं.


यह भी पढ़ें: पलवल का ‘साइको किलर’ और वह खूनी रात- नरेश धनखड़ को मौत की सजा उस रात के भय को खत्म नहीं कर सकती


पारिवारिक दबाव, कलाकारों की अस्वीकृति

सोनिया, जिसने हाल ही में 10वीं कक्षा का बोर्ड दिया था, समूह की सबसे कम उम्र की सदस्य है. युवतियों के लिए त्रिपुरा जैसे रूढ़िवादी समाज में प्रदर्शन करते रहना आसान नहीं था. न केवल परिवारों की ओर से छोड़ने का दबाव था बल्कि संगीत बिरादरी की ओर से भी अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. स्वीकार्यता और मान्यता दोनों ही देरी से आई.

त्रिपुरा सरकार में संविदा पर काम करने वाली 28 वर्षीय अंकिता ने कहा, “हम कुछ ऐसा कर रहे थे जो त्रिपुरा में लड़कियों के किसी अन्य समूह ने नहीं किया था और कुछ ही लोग थे जो हमारे साथ खड़े थे. स्थापित कलाकार हमें खारिज कर रहे थे. हमने ऐसी बातें सुनीं जैसे ‘तुम लड़कियां हो, तुम एक साथ कैसे परफॉर्म कर सकती हो? बस देखिए कुछ दिनों में बैंड अलग हो जाएगा क्योंकि लड़कियां एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकती हैं.” “हमने दृढ़ता से काम किया. धीरे-धीरे चीजें बदलने लगीं, विचार (सोशल मीडिया पर) बढ़ने लगे और फिर हमें कार्यक्रम मिलने लगे- पहले राज्य के भीतर और फिर बाहर. हमने अभी सिक्किम में प्रदर्शन किया है. इससे पहले हम असम में थे.”

असम में मेघबालिका | फोटो: विशेष प्रबंध

अंकिता और मून, जो एक छोटा सा होम फूड डिलीवरी व्यवसाय चलाते हैं, बैंड के एकमात्र सदस्य हैं जो गैर-संगीत माध्यमों से कमाई करते हैं. अन्य स्कूल और कॉलेज के छात्र हैं. समूह के कम उम्र के सदस्यों की खुद की कई बाधाएं हैं लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े होते जाते हैं उनकी कहानियां कम जटिल होती जाती हैं.

मेमन, जो बांसुरी बजाती है और ऐसा करने वाली राज्य की पहली लड़की है, अगरतला से बहुत दूर रहती है लेकिन बैंड के साथ रिहर्सल करने के लिए तय समय पर पहुंच जाती है. लेकिन उनके संगीत को उनके पिता सराहते हैं. मेमन ने कहा, “लोग मेरे देर से घर पहुंचने के बारे में बातें करते हैं लेकिन मेरा परिवार बहुत सहायक है. मेरे पिता को मुझ पर बांसुरी बजाने पर बहुत गर्व है, यह पूरी तरह से लड़कों तक ही सीमित है. मैं जो भी चाहती हूं, उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है.”

लेकिन बैंड के ज्यादातर सदस्यों के लिए चुनौतियां बहुत अधिक हैं. उनमें से दो जो नाम नहीं बताना चाहते थे, उन्हें लंबे समय से चले आ रहे रिश्तों और बैंड के बीच चयन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन दोनों ने बैंड को चुना.

उनमें से एक ने कहा, “मैं लगभग दस वर्षों से एक रिश्ते में थी. फिर 2021 में मेघबालिका को इंडियाज गॉट टैलेंट के टेलीविजन राउंड के लिए चुना गया और मेरे बॉयफ्रेंड ने फैसला किया कि हमें शादी करने की जरूरत है. उनके परिवार ने कहा कि शादी के बाद मैं उस टीवी कार्यक्रम को नहीं कर सकती. इसलिए, हमने अपने अलग रास्ते जाने का फैसला किया.” लगभग एक साल बाद, दूसरे सदस्य के साथ भी यही हुआ. बैंड के एक सदस्य ने ज्यादा न बताते हुए कहा कि आईजीटी की उपस्थिति चैनल के साथ कुछ मतभेदों पर काम नहीं कर पाई.

मेघबालिका के लिए, प्रोत्साहन अक्सर असंभावित क्षेत्रों से आया. त्रिपुरा दर्पण के संपादक समीरन रॉय ने बैंड को अपने रिहर्सल के लिए कर्नल चौमुहानी में अखबार के कार्यालय के एक कमरे का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया. कमरा रवींद्रनाथ टैगोर से लेकर त्रिपुरा के आदिवासियों तक के विषयों पर छपे पेपर से घिरा हुआ है जहां बैंड अपने वाद्ययंत्रों के साथ लकड़ी के बिस्तर पर इकट्ठा होकर संगीत की धुन बजाता है.

साथी हाथों में हाथ रखना, गाना जिसने उन्हें नाको प्रतियोगिता में जिताया, गीतकार और संगीतकार अमर घोष द्वारा लिखा और संगीतबद्ध किया गया था.


यह भी पढ़ें: चेन्नई के कलाक्षेत्र में कुछ भी ठीक नहीं है, स्टूडेंट्स में है अफरातफरी, गुरुओं पर लगे हैं यौण शोषण के आरोप


फॉजिल्स, अयूब बच्चू और मेघबालिका

बैंड की शुरुआत प्रसिद्ध कलाकारों-बंगाली बैंड फॉसिल्स, बांग्लादेश के जोल और बांग्लादेशी रॉक गायक अयूब बच्चू के हिट गाने गाकर हुई. 2021 में उन्होंने अपना पहला गीत रचा. इस बीच, बैंड के सदस्यों में से एक कला शिक्षक ने मेघबालिका के लिए एक लोगो डिजाइन किया. मंच के आयोजनों से पैसा आना शुरू हो गया और बैंड के सदस्यों के लिए संगीत वाद्ययंत्र और पोशाक खरीदने पर खर्च किया गया. अंकिता ने कहा, ‘हम अपने हर प्रोग्राम के लिए मैचिंग कपड़े पहनते हैं.’

मेघबालिका की पहनावे की एकरूपता ने हाल ही में एक अनूठा क्षण अर्जित किया जब उन्होंने बागडोगरा से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में प्रदर्शन किया. मून ने कहा, “हम नाको कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सिक्किम से लौट रहे थे. हम एक जैसे कपड़े पहने थे और हमारे साथ हमारे यंत्र थे इसलिए केबिन क्रू उत्सुक हो गया और हमसे पूछने लगे कि हम कौन हैं. हवा के बीच में उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम प्रदर्शन करेंगे. हम खुश थे और लोगों ने भी हमें बहुत प्रोत्साहित किया.” फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मंत्रमुग्ध श्रोता मेघबालिका को ऊपर बादलों में सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कई यात्री प्रदर्शन रिकॉर्ड कर रहे हैं.

अमी सेई मेये गीत के रिकॉर्डिंग के वक्त बैंड के सदस्य | फोटो: विशेष प्रबंध

बैंड अपने मूल गीतों में वर्तमान मुद्दों पर भी बात करता है. अमी सेई मेये भारत में एक महिला होने की चुनौतियों के बारे में बात करती है. यह गीत एक हिंदू प्रार्थना, दुर्गा स्तोत्र से शुरू होता है और महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हिंसा का उल्लेख करता है, जो विभिन्न रूपों में देवी दुर्गा की पूजा करने वाले राष्ट्र में महिलाओं को सताया जाने से जुड़ा है. उनका अन्य लोकप्रिय गीत अमी ताई प्रेम और लालसा को दर्शाता है.

बैंड ने अब त्रिपुरा के संगीतकारों के लिए छोटी-छोटी वर्कशॉप करना भी शुरू कर दिया है. हाल की कार्यशाला में, बैंड ने दोतारा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के गांवों में बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र और पुर्तगाली मूल के उकेलेले के बारे में चर्चा की, जो हवाई में लोकप्रिय हो रहा है.

बैंड के सदस्य अच्छी तरह से जानते हैं कि मेघबालिका की दीर्घकालिक स्थिरता इस बात पर निर्भर करती है कि वे त्रिपुरा और सोशल मीडिया से परे अपने पंख कितनी दूर तक फैलाते हैं.

और उनका संकल्प दृढ़ बना हुआ है.

(संपादन: कृष्ण मुरारी)

(इस फीचर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: जैन, मुस्लिम, बनिया, दलित- समुदाय जो UPSC परीक्षा पास कराने में अपने लोगों की मदद कर रहे हैं


 

Exit mobile version