होम एजुकेशन दिल्ली में 10वीं-12वीं कक्षा की ऑफलाइन क्लास के लिए छात्रों को नहीं...

दिल्ली में 10वीं-12वीं कक्षा की ऑफलाइन क्लास के लिए छात्रों को नहीं लेनी होगी पैरेंट्स की इजाजत

सभी स्कूल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की ऑफलाइन क्लास या परीक्षा शुरू कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को माता-पिता की अनुमति लेना जरूरी नहीं होगा.

नई दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती छात्राएं | प्रतीकात्मक तस्वीर | एएनआई

नई दिल्लीः ऑफलाइन क्लास लेने वाले या परीक्षा में भाग लेने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्रों को माता-पिता की सहमति लेना जरूरी नहीं होगा. दिल्ली सरकार इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है.

सर्कुलर में कहा गया है कि सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की ऑफलाइन क्लास या परीक्षा के लिए स्कूलों को खोल सकते हैं. इसके लिए छात्रों को माता-पिता की अनुमति लेना जरूरी नहीं होगा.

इसके अलावा सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूल समय समय पर जारी किए गए कोविड से संबंधी गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी छात्रों को उपलब्ध करा सकते हैं.

हालांकि, स्कूलों में 9वीं कक्षा तक और 11वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेज 31 मार्च 2022 तक दोनों साथ-साथ जारी रहेगीं. इसके बाद 1 अप्रैल 2022 से सारी क्लासेज ऑफलाइन संचालित की जाएंगी.

 

Exit mobile version