होम डिफेंस तेलंगाना में वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलटों की मौत

तेलंगाना में वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलटों की मौत

भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बताया, भारतीय वायु सेना के दो पायलट की उस समय मौत हो गई जब उनका पिलाटस प्रशिक्षण विमान तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान 8:55 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया/ एएनआई
हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया/ एएनआई

हैदराबाद: तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में दो पायलट सवार थे.

भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बताया, “भारतीय वायु सेना के दो पायलट की उस समय मौत हो गई जब उनका पिलाटस प्रशिक्षण विमान तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान 8:55 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलटों में एक प्रशिक्षक और एक कैडेट शामिल हैं.”

एएफए, हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के तूपरन मंडल में हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त विमान में एक प्रशिक्षक और एक प्रशिक्षु पायलट मौजूद था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान ने हैदराबाद के समीप दुंडिगल में एयर फोर्स एकेडमी (एएफए) से उड़ान भरी थी.

उन्होंने बताया कि एएफए प्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.


यह भी पढ़ें: नौसैन्य पोत में पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर तैनात, नौसेना प्रमुख बोले- महिला अग्निवीरों की संख्या 1000 पार


Exit mobile version