होम 50 शब्दों में मत WTO की कोविड पेटेंट पर वार्ता को खींचना नहीं चाहिए. यह ट्रेड...

WTO की कोविड पेटेंट पर वार्ता को खींचना नहीं चाहिए. यह ट्रेड डील नहीं है, जिंदगियां खतरे में हैं

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

news on 50-Words
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

अमेरिका, रूस कोविड वैक्सीन को लेकर पेटेंट से छूट दिए जाने का समर्थन कर रहे हैं और यूरोपीय संघ व न्यूजीलैंड का इस मामले में चर्चा के लिए तैयार होना बड़ी प्रोग्रेस है. लेकिन डब्ल्यूटीओ की वार्ताओं को और आगे नहीं खींच सकते. यह एक और व्यापार सौदा नहीं है. लाखों जिंदगियां खतरे में हैं. भारत को आपूर्ति का विस्तार करने के लिए अपने कोवैक्सीन फॉर्मूले को अन्य घरेलू व ग्लोबल निर्माताओंके साथ साझा करना चाहिए.

Exit mobile version