होम 50 शब्दों में मत सभी बाधाओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का बिलकिस बानो पर लाया गया...

सभी बाधाओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का बिलकिस बानो पर लाया गया फैसला सराहनीय है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज़ नज़रिया.

News on supreme court
50 शब्दों में मत.

2002 के गुजरात दंगे में गैंगरेप का शिकार हुई बिलकिस बानो को सुप्रीम कोर्ट ने नौकरी, घर और मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है. यह बाकी सब चीजों से परे अदम्य साहस और दृढ़ता की एक शानदार कहानी है. हालांकि सबूतों से छेड़छाड़ की वजह से इस मामले में देरी हुई लेकिन आखिरकार न्याय हुआ. उम्मीद है कि इसका पालन होगा.

कोई भी ‘मूल कारण’ आतंकवाद को सही नहीं ठहराता

आईएसआईएस के द्वारा श्रीलंका में ईस्टर के दौरान हुए हमलों की जिम्मेदारी लेने से यह स्पष्ट हो गया है कि अब वैश्विक आतंकी संगठन श्रीलंका जैसे आसान ठिकानों की तलाश कर रहे हैं. सभी अमन पसंद देशों को इस खतरे से निपटने के लिए साथ आना होगा और यह भी स्वीकार करना होगा कि कोई भी ‘ मूल कारण’ आतंकवाद को सही नहीं ठहरा सकता है.

Exit mobile version