होम 50 शब्दों में मत परमाणु असलहा की बात मोदी द्वारा चुनावी फायदे के लिए करना सामरिक...

परमाणु असलहा की बात मोदी द्वारा चुनावी फायदे के लिए करना सामरिक और नैतिक रूप से ग़लत है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज़ नज़रिया.

News on supreme court
50 शब्दों में मत.

ये एक तीखा प्रचार है, पर मोदी के एक चुनावी रैली में परमाणु शक्ति का दंभ भरना एक ज़िम्मेदार परमाणु शक्ति के नेता को शोभा नहीं देता. परमाणु शस्त्र आखरी हथियार है. ये सामरिक, रणनीतिक और नैतिक रूप से गलत है कि इसका इस्तेमाल अपने चुनावी फायदे के लिए किया जाये.

सीजेआई गोगोई को गुस्से और जल्दबाज़ी में जवाब नहीं देना चाहिए था, उन्हें अपना अपना काम जारी रखना चाहिए

भारत के मुख्य न्यायाधीश को अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर नाराज़गी व्यक्त करने का अधिकार है. लेकिन गुस्से और जल्दबाज़ी में एक बेंच अध्यक्षता वो खुद कर रहे थे . इस आरोप को खारिज करना गलत है. यह शिकायत अदालत के आतंरिक शिकायत समितियों (आईसीसी) के पास जानी चाहिए. निर्णय आने तक सीजेआई को सामान्य रूप से काम जारी रखना चाहिए.

Exit mobile version