होम 2019 लोकसभा चुनाव प्रियंका से प्रभावित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बहु ने पकड़ा कांग्रेस का...

प्रियंका से प्रभावित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बहु ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ

अमृता पांडेय उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के भाई जितेंद्रनाथ पांडेय की बहू हैं. अमृता ने कहा कांग्रेस सभी को लेकर चलने वाली पार्टी है.

news on politics
वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सभा को संबोधित करते हुए ।प्रशांत श्रीवास्तव/ दिप्रिंट.इन

वाराणसी: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे के भाई की बहू अमृता पांडेय ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस कॆ मिर्जापुर लोकसभा प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. अमृता महेंद्रनाथ पांडेय के भाई जितेंद्रनाथ पांडेय की बहू हैं. अमृता पांडेय का कहना है कि प्रियंका गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है. कांग्रेस सभी को लेकर चलने वाली पार्टी है.

कार्यक्रम में ‘नमो अगेन’ की टी-शर्ट पहन पहुंची लड़की, पुलिस ने बाहर किया

इधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की रैली में लगातार विघ्न डाले जाने के मामले सामने आ रहे हैं. अभी मंगलवार को ख़बर आई थी कि प्रियंका जब एक मंदिर में दर्शन करने पहुंची तो वहां ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए गए. वहीं, ताज़ा घटनाक्रम में प्रियंका के कार्यक्रम में एक युवती पहुंची. उसने ‘नमो अगेन’ की टी-शर्ट पहन रखी थी और प्रियंका के सामने आपना विरोध जता रही थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने लड़की को बाहर कर दिया.

कांग्रेस समर्थकों के विरोध के बाद लड़की ने उन पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने महिला कार्यकर्ता को बाहर निकला दिया. कांग्रेस कार्यक्रताओं का कहना था कि अपर्णा नाम की ये लड़की भाजपा कार्यकर्ता है और इसलिए कार्यक्रम में खलल डालने के लिए ‘नमो अगेन’ टी-शर्ट पहनकर आई थी.

बताया जा रहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से पुलिस ने यह कदम उठाया. वहीं, दूसरी तरफ महिला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. लड़की के ऐसा करने के बाद प्रियंका के कार्यक्रम में थोड़ी हलचल सी मच गई. फिर पुलिस ने बाकायदा सुरक्षा व्यवस्था के साथ उसको कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मामले को लेकर भेलूपुर के एसआई नागेश कुमार सिंह ने कहा, ‘लड़की दूसरे पार्टी का ड्रेस पहनकर कार्यक्रम में आई थी. ये आचार संहिता का उल्लंघन था इसलिए उसे वहां से हटा दिया गया.’ उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर लड़की को हिरासत में भी लिया जा सकता है.

अपने इस कार्यक्रम के दौरान वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने घाट पर लगी होलिका की हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार पूजा भी की.

Exit mobile version