होम 2019 लोकसभा चुनाव अयोध्या में मोदी पर प्रियंका का तंज, ‘बनारस के ग्रामीणों से नहीं...

अयोध्या में मोदी पर प्रियंका का तंज, ‘बनारस के ग्रामीणों से नहीं मिलते’

प्रियंका गांधी ने अयोध्या पहुंच कर मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि न्याय योजना पर जनता को समझना चाहिए कि उनके हित की बात कौन कर रहा है.

news on politics
प्रियंका गांधी अयोध्या के गांवों में पहुंचकर लोगों से मिलती हुईं | प्रशांत श्रीवास्तव

अयोध्या: प्रियंका गांधी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि न्याय योजना पर जनता को समझना चाहिए कि उनके हित के बारे में कौन बात कर रहा है. प्रियंका गांधी बोलीं, ‘इस सरकार की हिम्मत नहीं है कि वो आपकी आवाज सुन सके’. उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी अयोध्या में हैं. वह हनुमान गढ़ी मंदिर भी जाएंगी.

गांधी ने कहा कि उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या पीएम मोदी वाराणसी के गांवों का दौरा करते हैं तो उन्हें जबाव मिला कि वे नहीं आते हैं. उन्हें आश्चर्य होता है कि कि वे पूरी दुनिया का दौरा करते हैं लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नहीं आते हैं.

प्रियंका बोलीं कि ये राजनीति जो आपको दुर्बल बनाती है, ऐसी राजनीति जो आपको नकारे उसका क्या करना चाहिए बताएं? लोकतंत्र और संविधान आपको मजबूत बनाता है, इसलिए वोट देने जाइए तो सोच समझ कर दीजिए. इस देश में कोई सच को छुपा, दबा या खत्म नहीं कर सकता है. मैंने वो सच किसानों की आंखों में देखा है.

अयोध्या के इलाके में लोगों के घरों में पहुंंचकर मिलतीं प्रियंका गांधी.

प्रियंका ने अयोध्या के आदिलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोदी ने पांच सालों में सिर्फ झूठ बोला है. नौजवान बेरोजगार घूम रहा है. उन्हें नौजवानों की फिक्र नहीं है. प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए समय नहीं है. भाजपा सरकार, जनविरोधी, किसान विरोधी है. इस सरकार में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री देश-विदेश तो खूब घूमे हैं, लेकिन आज तक वह अपने संसदीय क्षेत्र के एक भी गांव में नहीं जा सके हैं. उन्होंने कभी किसी गरीब को गले तक नहीं लगाया है.’ प्रियंका ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘क्या आपके खाते में 15 लाख डाले गए? मोदी सरकार ने पांच साल सिर्फ झूठ बोला है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रियंका ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार हर गांव में रोजगार पैदा करने के लिए मनरेगा स्कीम लेकर आई. इस सरकार ने उसका भी बहुत विरोध किया है.’ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हर कार्यकर्ता अपने को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समझकर चुनाव लड़े.

इससे पहले प्रियंका अयोध्या जिले के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के मोहनगंज और शंकरगंज पहुंचीं. वहां लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. इसके बाद वह कुमारगंज पहुंचीं, यहां भी लोगों ने प्रियंका का स्वागत किया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कुमारगंज बाजार में महाशय इंडस्ट्री पर होने वाली जनसभा में प्रियंका नहीं रुकीं. वह सीधे हरदोईया स्थित अटका के लिए निकल गईं.

(प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version