होम विदेश अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा- अमेरिका ने उम्मीद, एकता, शालीनता...

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा- अमेरिका ने उम्मीद, एकता, शालीनता और सत्य को चुना

भारतीय मूल की कमला हैरिस(56) ने परिणामों की घोषणा के बाद देशवासियों को पहली बार संबोधित करते हुए कहा,‘‘ जनता के पास बेहतर भविष्य के निर्माण की ताकत है.'

कमला हैरिस, फाइल फोटो

वाशिंगटन : अमेरिका में उपराष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस ने अमेरिकियों से कहा कि उन्होंने जो बाइडेन को राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित करके अमेरिका के लिए नया दिन सुनिश्चित किया है.

भारतीय मूल की कमला हैरिस(56) ने परिणामों की घोषणा के बाद देशवासियों को पहली बार संबोधित करते हुए कहा,‘‘ जनता के पास बेहतर भविष्य के निर्माण की ताकत है.’

उन्होंने शनिवार को डेलावेयर के विलमिंग्टन में कहा, ‘आपने स्पष्ट संदेश दिया. आपने उम्मीद, एकता, शालीनता, विज्ञान और सत्य को चुना. आपने अमेरिका के लिए नया दिन सुनिश्चित किया.’

हैरिस ने अपनी मां श्यामला गोपालन के बारे में कहा कि जब वह पहली बार अमेरिका आई थीं, तो उन्होंने इस पल के बारे में नहीं सोचा होगा.

हैरिस ने कहा, ‘मैं उन्हें याद कर रही हूं.’

Exit mobile version