होम विदेश बाइडेन से पूछा गया कि क्या इज़रायल पर युद्ध रोकने का दबाव...

बाइडेन से पूछा गया कि क्या इज़रायल पर युद्ध रोकने का दबाव बनाया गया है, तो बोले— वो खुद फैसला ले सकते हैं

बाइडेन ने वाशिंगटन की यात्रा पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ मंगलवार को तस्वीर खिंचवाने के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन | फाइल फोटो: ANI

नई दिल्ली: गाजा में इज़रायल की संभावित जमीनी कार्रवाई से जुड़ी खबरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इज़रायली अपने फैसले खुद ले सकते हैं.

बाइडेन ने वाशिंगटन की यात्रा पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ मंगलवार को तस्वीर खिंचवाने के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की.

अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया था, “क्या आप इज़रायल पर जमीनी आक्रमण टालने का दबाव बना रहे हैं?” जवाब में उन्होंने कहा, “इज़रायली अपने फैसले खुद ले सकते हैं.”

इज़रायल के खिलाफ सात अक्टूबर को फलस्तीनी उग्रवादी समूह हमास के अप्रत्याशित हमले के बाद दोनों पक्षों में नये सिरे से संघर्ष छिड़ गया है, जिसमें अब तक 1,400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इज़रायल ने 2007 से फलस्तीन पर शासन कर रहे हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू की है.

इज़रायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा में ‘सुरक्षा व्यवस्था’ बदलने के लिए पिछले हफ्ते एक योजना पेश की थी, जिसका आशय हमास को हटाने से समझा जा रहा है. उन्होंने कहा था कि योजना तीन चरणों में तैयार की गई है और इज़रायली रक्षा बल (आईएफडी) पहले चरण के तहत हवाई हमले कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गैलेंट ने कहा था कि हवाई हमले के बाद जमीनी कार्रवाई की जाएगी और अंततः गाजा में ‘सुरक्षा व्यवस्था’ बदल दी जाएगी.

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करना जारी रखेगा कि इज़रायल के पास अपनी रक्षा के लिए आवश्यक उपकरण और क्षमताएं उपलब्ध हों.

उन्होंने कहा, ‘हम गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति बनाए रखने का प्रयास जारी रखेंगे. हम बंधकों और अन्य लोगों को गाजा से उचित तरीके से बाहर निकालने की कोशिशें भी बरकरार रखेंगे.’

किर्बी ने कहा, ‘‘अभी संघर्ष-विराम से वास्तव में हमास को ही फायदा होगा. फिलहाल स्थिति यही है.’’

उन्होंने कहा, “हम अपने इज़रायली समकक्षों से हमास के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आम नागरिकों को कम से कम नुकसान सुनिश्चित करने, निर्दोष जीवन का सम्मान करने और अतिरिक्त क्षति को रोकने की कोशिश करने के महत्व के बारे में बात करना जारी रखेंगे.”


यह भी पढ़ें: UN में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा तो भारत ने कहा— इनकी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं


 

Exit mobile version