होम विदेश अमेरिका की चेतावनी, कहा- NATO में रूस घुसा तो करेंगे हस्तक्षेप, जर्मनी...

अमेरिका की चेतावनी, कहा- NATO में रूस घुसा तो करेंगे हस्तक्षेप, जर्मनी भेजे जाएंगे 7000 अतिरिक्त सैनिक

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बीच, अमेरिका ने अपने नाटो सहयोगियों की रक्षा के लिए विशेष रूप से पूर्वी यूरोप में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फाइल फोटो | एएनआई

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों में घुसे, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा.बाइडन ने जोर देकर कहा कि अगर उनके रूसी समकक्ष को अभी नहीं रोका गया, तो उनका हौसला बढ़ेगा.

बाइडन ने कहा कि पुतिन से बात करने की उनकी कोई योजना नहीं है, लेकिन उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अमेरिका, यूक्रेन के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए मानवीय राहत प्रदान करेगा.

बाइडन ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर वह (पुतिन) नाटो देशों में घुसे, तो हम हस्तक्षेप करेंगे. मुझे केवल एक बात पर यकीन है कि अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका तो उनका हौसला बढ़ेगा. अगर हमने उनके खिलाफ अभी कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए तो उनका हौसला बढ़ेगा.’

बाइडन ने इस दौरान रूस के खिलाफ कई बड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा भी की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह एक बड़े संघर्ष का रूप ले चुका है. बाइडन ने दावा किया कि यूक्रेन में पुतिन की महत्वाकांक्षाएं काफी बड़ी हैं.

गौरतलब है कि रूसी सेना ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था, जो शुक्रवार को भी जारी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन किया. इसके पहले अमेरिका में रूस के दूतावास के बाहर भी प्रदर्शन किए गए थे. व्हाइट हाउस की फेंस के लफायेट स्क्वायर पार्क के बाहर लोगों के हाथों में काले पीले रंग के झंडे थे जिसे उन्होंने ऊंचा उठा रखा था. वे रूस को रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति से और ज्यादा कुछ करने की मांग कर रहे थे. लोग नारे लगा रहे थे कि युद्ध रोको, प्रतिबंध लगाओ, यूक्रेन को बचाओ.

प्रदर्शन कर रहे लोगों को अपने परिवार की चिंता है जो कि इस समय यूक्रेन में हैं. लोगों की आंखों में आंसू हैं. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नाटो के सदस्य देश जर्मनी में 7000 अतिरिक्त सेना के जवानों को तैनात किए जाने का आदेश दे दिया है.


यह भी पढ़ेंः यूक्रेन की राजधानी कीव में तेज धमाके, युद्ध की स्थिति के बीच दुनिया के नेताओं ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


 

Exit mobile version