होम विदेश ‘डीएमजेड’ में किम जोंग उन से मिलकर उत्तर कोरिया जाने वाले पहले...

‘डीएमजेड’ में किम जोंग उन से मिलकर उत्तर कोरिया जाने वाले पहले राष्ट्रपति बने ट्रंप

दोनों नेताओं की यह तीसरी मुलाकात है. इससे पहले पिछले साल जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक में दोनों आमने-सामने आए और फिर इसके बाद इस फरवरी में वियतनाम के हनोई में दोनों ने मुलाकात की.

news on trump and kim jong un
हनोई में दूसरी कोरिया-अमेरिका के बैठक दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फाइल फोटो | एएनआई

सियोल: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने रविवार को उत्तर और दक्षिण कोरिया को अलग करने वाले सीमावर्ती, असैन्यकृत क्षेत्र (डीएमजेड) में मुलाकात की और हाथ मिलाया.

दोनों नेताओं की यह तीसरी मुलाकात है. इससे पहले पिछले साल जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक में दोनों आमने-सामने आए और फिर इसके बाद इस फरवरी में वियतनाम के हनोई में दोनों ने मुलाकात की.

किम से हाथ मिलाने के बाद ट्रम्प उत्तर कोरिया में 20 कदम चले. उन्होंने किम को वाइट हाउस में आने का भी निमंत्रण दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह ध्यान दिया जा सकता है कि उत्तर कोरिया के किसी भी नेता ने अब तक अमेरिका का दौरा नहीं किया है. ट्रम्प ने कहा, जल्द ही उत्तर कोरिया में आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद ‘मैं उन्हें (किम) ठीक अभी वाइट हाउस में आमंत्रित करूंगा.’

किम ने कहा, ‘यह आपको फिर से देखकर अच्छा लगा. मुझे इस जगह पर आपसे मिलने की उम्मीद नहीं थी.’ वहीं बैठक से एक दिन बाद ट्रम्प ने अंतर-कोरियाई सीमा पर किम से मिलने की पेशकश करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था, ‘चीन के राष्ट्रपति शी के साथ बैठक सहित कुछ बहुत महत्वपूर्ण बैठकों के बाद, मैं जापान से दक्षिण कोरिया (राष्ट्रपति मून के साथ) के लिए जाऊंगा. वहीं अगर उत्तर कोरिया के अध्यक्ष किम चाहते हैं, तो मैं उनसे सीमा/डीएमजे पर मिलूंगा. सिर्फ अपना हाथ मिलाने और हैलो (?) कहने के लिए!’

किम ने कहा, ‘मैं ट्वीट पर आपके प्रस्ताव के बारे में सुनकर बहुत हैरान था और महज देर से दोपहर में, मैं आपके निमंत्रण की पुष्टि करने में सक्षम था. मैं आपसे फिर से मिलना चाहता था और विशेष रूप से दोनों कोरिया के लिए, यह जगह दुर्भाग्यपूर्ण अतीत के लिए जानी जाती है.’

Exit mobile version