होम विदेश संयुक्त राष्ट्र ने ‘आईएसआईएल-एसईए’ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया

संयुक्त राष्ट्र ने ‘आईएसआईएल-एसईए’ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 30 जनवरी (भाषा) आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट इन साउथ-ईस्ट एशिया’ (आईएसआईएल-एसईए) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने एक वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया है।

सुरक्षा परिषद की 1267 ‘इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवेंट’ और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने आईएसआईएल-एसईए को पिछले हफ्ते वैश्विक आतंकी संगठन की सूची में शामिल किया। यह कवायद उसकी संपत्ति कुर्क करने, उसके सदस्यों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने और उसे हथियारों की आपूर्ति रोकने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

संगठन को इस्लामिक स्टेट ईस्ट एशिया डिविजन और दावलतुल इस्लामिया वलीयतुल मुशरिक के नाम से भी जाना जाता है। संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट के मुताबिक, इसका गठन जून 2016 में हुआ था।

उल्लेखनीय है कि 1267 समिति में सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्य शामिल हैं और अपने फैसले आम सहमति से करती है।

समिति ने 16 जनवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को घोषित आतंकवादियों की अपनी सूची में शामिल किया था।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version