होम विदेश पार्टीगेट स्कैंडल मामले में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आज करेंगे अविश्वास...

पार्टीगेट स्कैंडल मामले में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आज करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का सामना

जॉनसन की पार्टी के 40 से अधिक सांसदों ने प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में कोविड कानूनों का उल्लंघन कर पार्टियां आयोजित किये जाने को लेकर जॉनसन से पार्टी नेता के पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

news on international politics
बोरिस जॉनसन | Commons

नई दिल्लीः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे क्योंकि उनकी कंज़रवेटिव पार्टी के सांसद लगभग न्यूनतम संख्या तक पहुंच गए है.

1922 कमेटी के चेयरमैन ग्राहम ब्रैडी ने कहा, ‘कंजरवेटिव पार्टी के जो सांसद वोट की मांग कर रहे हैं उनकी संख्या अपेक्षित बिंदु तक पहुंच गई है. बोरिस जॉनसन अपनी ही पार्टी के असंतुष्ट सांसदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे.’

उन्होंने कहा कि संसदीय पार्टी के 15 फीसदी जो नेता में विश्वास प्रस्ताव की मांग कर रहे थे वह अब बढ़ गई है. इसलिए स्थानीय समयानुसार सोमवार को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच वोटिंग होगी.

बता दें कि कथित रूप से पार्टीगेट स्कैम के आरोप के बाद से ही उन पर इस्तीफा देने की मांग हो रही है. जॉनसन की पार्टी के 40 से अधिक सांसदों ने प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में कोविड कानूनों का उल्लंघन कर पार्टियां आयोजित किये जाने को लेकर जॉनसन से पार्टी नेता के पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

विपक्ष के साथ साथ उनकी अपनी पार्टी के नेता भी इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने जॉनसन के शासनकाल पर सवाल उठाए. इस महीने के अंत में पार्टी को दो संसदीय उप चुनावों का भी सामना करना है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हाल ही में, जब जॉनसन क्वीन की प्लेटिनम जुबली पर शुक्रवार को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए लंदन के सेंट पॉल कैथेड्रल में आए तो जनता ने उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की और दिखाने की कोशिश की कि वे उन्हें अपने नेता के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं.


यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन: पार्टीगेट मामले को लेकर अब भी अनिश्चित है प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भविष्य


 

Exit mobile version