होम विदेश अमेरिका की शीर्ष राजनयिक वेंडी आर शरमन छह, सात अक्टूबर को भारत...

अमेरिका की शीर्ष राजनयिक वेंडी आर शरमन छह, सात अक्टूबर को भारत यात्रा पर आएंगी

शरमन छह अक्टूबर को नई दिल्ली में कई दौर की द्विपक्षीय बैठकों, सामाजिक संस्था के कार्यक्रमों और इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगी.

अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी आर शरमन / @DeputySecState

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच यहां सफल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के बाद शीर्ष अमेरिकी राजनयिक द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने भारतीय समकक्ष से बातचीत के लिए अगले महीने भारत यात्रा पर आएंगी. अमेरिका के विदेश विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी.

विदेश विभाग ने बताया कि उप विदेश मंत्री वेंडी आर शरमन छह अक्टूबर को नई दिल्ली और अगले दिन मुंबई की यात्रा करेंगी. विदेश विभाग के अनुसार, ‘शरमन छह अक्टूबर को नई दिल्ली में कई दौर की द्विपक्षीय बैठकों, सामाजिक संस्था के कार्यक्रमों और इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. वह सात अक्टूबर को व्यापार और सामाजिक संस्था के साथ अपने कार्यक्रमों के सिलसिले में मुंबई की यात्रा करेंगी.’

विभाग ने बताया कि मुंबई के बाद शरमन पाकिस्तान में वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए इस्लामाबाद जाएंगी. दिल्ली पहुंचने से पहले शरमन 29 सितंबर से स्विट्जरलैंड और उज्बेकिस्तान का भी दौरा करेंगी.

भारत और अमेरिका नवंबर में बाइडन प्रशासन के तहत अपना पहला टू-प्लस-टू शिखर सम्मेलन आयोजित करने वाले हैं.


य़ह भी पढ़ें: भारत, अमेरिका ने सीमा पार आतंकवाद की निंदा की, 26/11 हमले के दोषियों पर कार्रवाई की बात दोहराई


 

Exit mobile version