होम विदेश इज़राइल में हजारों लोगों ने पीएम नेतन्याहू के घर के बाहर किया...

इज़राइल में हजारों लोगों ने पीएम नेतन्याहू के घर के बाहर किया प्रदर्शन, भ्रष्टाचार के आरोप में मांगा इस्तीफा

ये प्रदर्शन नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले और कोरोनावायरस महामारी के कारण बने स्वास्थ्य संकट और उसके आर्थिक परिणामों को लेकर विरोध शुरू हुए हैं.

इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू, फाइल फोटो.

यरुशलम: इज़राइल के हजारों लोगों ने यरुशलम स्थित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के बाहर शनिवार को प्रदर्शन किए और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की.

कोरोना वायरस महामारी से ठीक से नहीं निपट पाने के कारण भी लोगों में नेतन्याहू के प्रति नाराजगी है.

इज़राइल में हर दिन कोरोनावायरस के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और आशंका है कि यहूदी नववर्ष से पहले इस हफ्ते यहां राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

प्रदर्शनकारी पूरी गर्मियों में हर शनिवार को नेतन्याहू के आवास के बाहर प्रदर्शन करते आए हैं.

ये प्रदर्शन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले के विरोध में शुरू हुए थे, इसी के साथ कोरोना वायरस महामारी के कारण बने स्वास्थ्य संकट और उसके आर्थिक परिणामों को लेकर भी विरोध शुरू हो गए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पिछले शनिवार को पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था.

नेतन्याहू ने प्रदर्शनकारियों को खास तवज्जो नहीं देते हुए उन्हें ‘वामपंथी’ और ‘अराजकतावादी’ बताया है.

Exit mobile version