होम विदेश जैश भारत में और हमले की कर रहा था तैयारी, समय आतंक...

जैश भारत में और हमले की कर रहा था तैयारी, समय आतंक पर ज़ीरो टॉलरेंस का-सुषमा स्वराज

हमारे खुफिया विभाग ने पुख्ता जानकारी दी कि जैश भारत में और हमले करने की योजना बना रहा है जिसके बाद भारत सरकार ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया,

sushma swaraj
सुषमा स्वराज चीन के वुहान में तीन देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची हैं.

वुहान/ चीन: आतंक के मुद्दे पर भारत ने एकबार फिर से पाकिस्तान को घेरा है. विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को चीन के वुहान में  तीन देशों रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक में जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में हुए  फिदायीन हमले का मुद्दा उठाया.

सुषमा ने कहा कि इस फिदायीन हमले में भारत के 40 सीआरपीएफ जवानों की जान गई, यह हमारे सुरक्षाबलों पर सबसे बड़ा हमला था. इस हमले में सीधेतौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था. अब समय आ गया है कि आतंक पर जीरो टॉलरेंस का.

इस दौरान उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ट्रेनिंग कैंप को नेस्तनाबूद किए जाने पर भी भारत का पक्ष रखा.  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा था जिसकी वजह से भारत को ही उसके ठिकानों कार्रवाई करने के लिए एयर स्ट्राइक करनी पड़ी.

सुषमा ने कहा कि मैं ऐसे समय में विदेश दौरे पर हूं जब भारत शोक में है. पुलवामा हमला हमारे सुरक्षाबलों के खिलाफ सबसे बड़ा हमला था. अंतरराष्ट्रीय समूहों की मांग के बाद भी पाकिस्तान ने जैश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उसके इस हमले में होने के हाथ को भी दरकिनार कर दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हमारे खुफिया विभाग ने पुख्ता जानकारी दी कि जैश भारत में और हमले करने की योजना बना रहा है जिसके बाद भारत सरकार ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया, वायु सेना और सरकार ने ऐसे लक्ष्यों को चुना जिससे आम नागरिक हताहत न हों. उन्होंने कहा कि यह कोई सैन्य कार्रवाई नहीं थी. इसमें किसी सैन्य ठिकानों को भी निशाना नहीं बनाया गया. इस कार्रवाई का सिर्फ एक ही मकसद था कि आतंकी संगठन जैश के खिलाफ कार्रवाई और भारत में दूसरे आतंकी हमलों को रोकना.

इस मौके पर सुषमा ने कहा कि भारत और चीन का रिश्ता दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वुहान में 2018 में हुई प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत के बाद हमारे रिश्तों में और निकटता आई है.

Exit mobile version