होम विदेश सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की

सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की

लंदन, 23 अक्टूबर (भाषा) भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस की जगह नये नेता के चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा कर दी और अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रतिबद्धता जताई।

बयालीस वर्षीय सुनक संसद में कम से कम 128 टोरी सदस्यों के समर्थन के साथ कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। उधर, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समर्थकों का दावा है कि जॉनसन को कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में जरूरी आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन हासिल है।

जॉनसन ने अपनी उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान अभी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है, जिसमें सुनक, जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट शामिल हो सकते हैं।

सुनक ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन हमारे सामने बड़ा आर्थिक संकट है। इसलिए मैं कंजरवेटिव पार्टी के नेता और आपके अगले प्रधानमंत्री के लिए दौड़ में शामिल हो रहा हूं। मैं अपनी अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं।’’

उन्होंने इसके साथ अपने दृष्टिकोण वक्तव्य में कैबिनेट में वित्त मंत्री के रूप में अपने कामकाज का लेखाजोखा प्रस्तुत किया है।

सुनक ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे सामने और बड़ी चुनौतियां हैं। लेकिन यदि हम सही चुनाव करते हैं तो अवसर असाधारण हैं। मेरा काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, हमारे सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, उनसे निपटने की स्पष्ट योजना है और मैं 2019 के घोषणापत्र में किये गये वादों पर काम करुंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे नेतृत्व वाली सरकार में हर स्तर पर ईमानदारी, पेशेवर कार्यशैली और जवाबदेही रहेगी और मैं काम पूरे करने के लिए हर वक्त कड़ी मेहनत करुंगा। मैं आपसे हमारी समस्याओं को समाप्त करने में मदद के लिए अवसर देने का आग्रह कर रहा हूं।’’

इस बहु-अपेक्षित घोषणा से पहले सुनक और जॉनसन के बीच तथाकथित सत्ता-बंटवारे की वार्ता की खबरें आई थीं।

पूर्व उप प्रधानमंत्री और सुनक के समर्थक डोमिनिक राब ने बीबीसी से कहा, ‘‘उन्होंने (सुनक और जॉनसन ने) एकजुटता की जरूरत को लेकर बहुत अच्छी बातचीत की है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के अंदर सुनक के लिए समर्थन आधार बढ़ रहा है।

उम्मीदवारी का ऐलान करने के लिए नेताओं के पास सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे तक का समय है और सफल उम्मीदवारी के लिए कंजरवेटिव पार्टी के कम से कम 100 सांसदों का समर्थन जरूरी है।

अगर किसी उम्मीदवार को उससे पहले 156 सांसदों से ज्यादा प्रतिनिधियों का समर्थन मिल जाता है तो स्वत: ही मुकाबला दो प्रत्याशियों के बीच रह जाएगा, क्योंकि हाउस ऑफ कॉमन्स में टोरी सांसदों की संख्या 357 है।

प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने खिलाफ खुले विद्रोह के बाद बृहस्पतिवार को इस्तीफे की घोषणा की थी।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version