होम विदेश एसएजी पुरस्कार 2022 : फिल्म ‘कोडा’ और सीरिज ‘स्क्विड गेम’ ने मचाई...

एसएजी पुरस्कार 2022 : फिल्म ‘कोडा’ और सीरिज ‘स्क्विड गेम’ ने मचाई धूम

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 28 फरवरी (भाषा) ‘स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार’ (एसएजी) 2022 में फिल्म ‘कोडा’ और सीरिज ‘स्क्विड गेम’ ने कई पुरस्कार अपने नाम कर लिए।

इनके अलावा, ‘टेड लास्सो’, ‘बेलफ़ास्ट’, ‘डोंट लुक अप’, ‘हाउस ऑफ़ गुच्ची’ और ‘किंग रिचर्ड’ ने भी कई श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं। ‘कोडा’ के अभिनेता ट्रॉय कोटसर एएसजी पुरस्कार हासिल करने वाले पहले बधिर अभिनेता बने। उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। फिल्म ‘कोडा’ बधिर व्यक्ति की संतान की कहानी है, जिसमें रूबी, यानी अदाकारा एमिलिया जोन्स ने अपने बधिर माता-पिता और भाई की ‘इन्टरप्रेटर’ की भूमिका निभाई है।

इसफिल्म में जोन्स के पिता का किरदार ट्रॉय कोटसर और मां की भूमिका मार्ली मतलिन ने निभाई है। मतलिन को भी एसएजी पुरस्कार से नवाजा गया।

कोरिया की लोकप्रिय सीरिज ‘स्क्विड गेम’ ने तीन शीर्ष पुरस्कार अपने नाम कर इतिहास रच दिया। स्टंट के लिए इस सीरिज को सर्वश्रेष्ठ एक्शन के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, एसएजी में नामित होने वाली पहली कोरियाई सीरिज और विदेशी भाषा के शो रूप में एक रिकॉर्ड बनाया।

कोरियाई स्टार ली जंग-जे को नाटकीय श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का पुरस्कार मिला। मॉडल से अभिनेत्री बनी जंग हो-योन ने भी नाट्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का पुरस्कार हासिल किया। दोनों का ही यह पहला एसएजी पुरस्कार है।

भाषा निहारिका सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version