होम विदेश पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से अलग चल रहे नेता गिलगिट बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री चुने...

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से अलग चल रहे नेता गिलगिट बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री चुने गये

(साजिद हुसैन)

इस्लामाबाद, 13 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से अलग हुए नेता गुलबर खान को बृहस्पतिवार को गिलगिट बाल्टिस्तान का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया।

डॉन अखबार की खबर के अनुसार इस माह के प्रारंभ में मुख्यमंत्री पद के लिए पाकिस्तान तहरीक -ए-इंसाफ (पीटीआई) के अन्य सदस्य खालिद खुर्शीद खान को फर्जी डिग्री को लेकर अयोग्य करार दिये जाने के बाद गुलबर खान को इस पद के लिए निर्वाचित किया गया।

गुलबर खान पिछली पीटीआई सरकार के दौरान तथा 2020-11 में जमीयत -ए-इस्लाम फजल के सदस्य के रूप में गिलगिट बाल्टिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं।

भारत बार-बार कह चुका है कि तथाकथित गिलगिट बाल्टिस्तान समेत समूचा जम्मू कश्मीर उसका अविभाज्य हिस्सा है और रहेगा।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार और न्यायपालिका का इस पर कोई क्षेत्राधिकार नहीं है तथा पड़ोसी देश ने उस पर अवैध एवं जबरन कब्जा जमा रखा है।

गिलगिट बाल्टिस्तान रणनीतिक महत्व का एक क्षेत्र है क्योंकि यह पाकिस्तान को चीन से जोड़ता है तथा अरबों डॉलर का चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा यहीं से होकर गुजरता है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version