होम विदेश अमेरिका ने पाकिस्तान में मानवाधिकार और प्रेस की आजादी पर चिंता जताई,...

अमेरिका ने पाकिस्तान में मानवाधिकार और प्रेस की आजादी पर चिंता जताई, कहा- ऐसी घटना को समर्थन नहीं

वेदांत पटेल ने पाकिस्तान में राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहता है.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल | एएनआई

नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पाकिस्तान में मानवाधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता के मुद्दों पर चिंता जताते हुए कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहा है.

वेदांत पटेल ने पाकिस्तान में राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून को बनाए रखना चाहता है.”

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिये इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद थे.

पूर्व प्रधान मंत्री की गिरफ्तारी ने पूरे देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन पैदा कर दिया हैं, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई के दौरान कम से कम आठ लोग मारे गए, कई घायल हुए और हजारों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही विभिन्न जगहों पर आगजनी की कई घटनाएं भी हो रही हैं.

पटेल ने पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक पर बात करते हुए कहा कि हम मानवाधिकारों के सम्मान सहित संवैधानिक और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के शांतिपूर्ण पालन का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, “इंटरनेट भी संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कहा कि देश भर में इंटरनेट सेवाएं अनिश्चित काल के लिए निलंबित रहेंगी.

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं थी.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो भी हो रहा है वो इस तरह की घटनाओं का बिलकुल समर्थन नहीं करते हैं, चाहे वह पाकिस्तान में हो या दुनिया के किसी अन्य देश में, हम कानून के शासन और कानून के तहत समान न्याय सहित व्यापक सिद्धांतों का समर्थन करते हैं.

इससे पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी को “अवैध” करार दिया.

सीजेपी के साथ न्यायमूर्ति मुहम्मद अली मजहर और न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह की तीन सदस्यीय पीठ ने इमरान को तत्काल रिहा करने का आदेश भी दिया.


यह भी पढ़ें: ‘तुरंत रिहा करें,’ अल कादिर ट्रस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को बताया ‘गैर कानूनी’


 

Exit mobile version