होम विदेश अंतिम फ्रांसीसी उपनिवेशों के संगठनों ने उपनिवेशवाद को समाप्त करने का संकल्प...

अंतिम फ्रांसीसी उपनिवेशों के संगठनों ने उपनिवेशवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

बाकू (अजरबैजान), 23 नवंबर (भाषा) नई फ्रांसीसी औपनिवेशिक बस्ती प्रणाली की निंदा करते हुए, अंतिम फ्रांसीसी उपनिवेशों के संगठनों ने उपनिवेशवाद को खत्म करने पर जोर देने के लिए यहां एक संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। गुटनिरपेक्ष आंदोलन (नैम) भी इस मुद्दे का समर्थन कर रहा है।

फ्रांसीसी उपनिवेश ग्वादेलोउपे, पॉलीनेशिया, मार्टिनीक्वे, कनाकी और गुइयाना के संगठनों ने मंगलवार को यहां एक सम्मेलन में संकल्प पारित किया जिसमें फ्रांस के उपनिवेशवाद सिद्धांत की निंदा की गई है।

उन्होंने दावा किया कि इस सिद्धांत का मकसद फ्रांस के अधिपत्य वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह के विरोध को दबाना और इन क्षेत्रों की आबादी को उनके ही देशों में अल्पसंख्यक बनाना है।

सम्मेलन की मेजबानी अजरबैजान ने गुट-निरपेक्ष आंदोलन के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में की। यह एक वैश्विक मंच है जिसमें 120 देश सदस्य हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version