होम विदेश अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी में एक छात्र की जान गई, 7...

अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी में एक छात्र की जान गई, 7 घायल

स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर 2 बजे से ठीक पहले दो संदिग्ध स्कूल में दाखिल हुए और स्कूल के काफी अंदर दो अलग-अलग जगहों पर छात्रों को निशाना बनाया.

news on crime
फोटो डेनवर्ट डॉट कॉम से साभार.

लॉस एंजेलिस: अमेरिका के पश्चिमी प्रांत कोलोराडो की राजधानी डेनवर के पास एक स्कूल में मंगलवार दोपहर हुई गोलीबारी में एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि की.

डगलस काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने घटना के लगभग पांच घंटों के बाद ट्वीट किया, ‘बेहद दुख के साथ हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि एसटीईएम स्कूल में एक छात्र की आज की गोलीबारी की घटना में मौत हो गई. परिवार को तत्काल सूचित कर दिया गया है. डगलस काउंटी कॉरनर जिल रोमैन ने आधिकारिक तौर पर छात्र की शिनाख्त नहीं की है और बताया कि वह एक 18 साल का छात्र है.’

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डगलस काउंटी के शेरिफ टोनी स्परलॉक ने बताया कि दोपहर 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) से ठीक पहले दो संदिग्ध स्कूल में दाखिल हुए और स्कूल के काफी अंदर जाकर दो अलग-अलग जगहों पर छात्रों को निशाना बनाया.

टोनी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि दोनों संदिग्धों को घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने एक हैंडगन बरामद किया, लेकिन उन्हें संदिग्धों के विशेष मकसद के बारे में कोई सुराग नहीं पता चला.

Exit mobile version